Admission Process

प्रवेश सम्बन्धी नियम एवं प्रवेश समिति
महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु विभिन्न प्रवेश समितियों का गठन किया गया है। महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हैं। छात्र/छात्राओं द्वारा प्रवेश संबंधी नियमों का पालन आवश्यक है। इस संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण नियम इस प्रकार है-
1. महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का कम्प्यूटरीकरण किया गया है, अतः प्रवेश फार्म सावधानी से भरे। 2. विषय का चयन सावधानी पूर्वक करें। विषय परिवर्तन विशेष परिस्थिति में केवल प्राचार्य की लिखित अनुमति एवं वि.वि. के द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने पर सम्भव होगा 3. विषय की सूची कॉलम सं0 8 में है। 4. बी.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं बी.एससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मेरिट सूची की पद्धति वि.वि. द्वारा निर्धारित की गई है। मेरिट सूची पूर्णतः पारदर्शी एवं आरक्षण के नियमों से युक्त होगी। 5. बी.ए. एवं बी.एससी. में विभिन्न सेमेस्टर (प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) एवं 6. एम.ए. व एम.एससी. सेमेस्टर में डीवी कॉलेज के संस्थागत तथा NEP के नियम के तहत स्थानान्तरित छात्र एवं छात्राओं प्रवेश लिये जाएंगे। प्रवेश हेतु शासन ने सीट निर्धारित की है। शासनादेश द्वारा सीटों में की गई वृद्धि तदनुसार मान्य होगी। 7. एम.ए. एवं एम.एससी. सेमेस्टर में मेरिट के आधार पर निर्धारित सीटों पर प्रवेश विश्वविद्यालय एवं शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं आरक्षण के नियमों से युक्त होगा। 8. प्रवेश समितियों के प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि किसी विषय में निर्धारित संख्या से अधिक प्रवेश न होने पाये। 9. प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत स्थान पिछड़े वर्ग के लिये, 21 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति के लिए, 2 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जनजाति के लिय तथा 10 प्रतिशत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिये, आरक्षित होंगे। आरक्षण का लाभ लेने वाले छात्र/छात्राओं को सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना आवश्यक है। 10. अनुत्तीर्ण छात्रों तथा परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने पर दण्डित छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 11. योग्यता सूची में शामिल अभ्यर्थी निर्देशिका में संलग्न आवेदन पत्र को विधिवत भरकर बैंकर्स चालान के साथ निर्धारित तिथि पर प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करें एवं रंगीन फोटो चिपकायें। 12. प्रवेश आवेदन पत्र में साथ चरित्र प्रमाण पत्र एवं निर्गम प्रमाण पत्र दोनों मूल रूप में जमा करना अनिवार्य है। 13. हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक पत्रों की प्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करनी होगी। किन्तु प्रवेश के समय इनकी मूल प्रतियां प्रवेश समिति के समक्ष लाकर दिखाना होगी एवं टीसी की मूल प्रति जमा करनी होगी। 14. प्रवेश समिति की लिखित अनुमति लेने के बाद प्रवेशार्थी अपना प्रवेश आवदेन पत्र सम्बन्धित कक्षा के शुल्क लिपिक के पास ले जाकर उसके साथ संलग्न बैंक चालान फार्म पर शुल्क लिपिक के हस्ताक्षर भी करायेंगे। ध्यान रहे कि बैंक चालान फार्म पर शुल्क की धनराशि शुल्क लिपिक द्वारा ही भरी जायेगी, प्रवेशार्थी स्वयं नहीं भरेंगे। 15. शुल्क लिपिक से विधिवत हस्ताक्षरित बैंक फार्म लेकर प्रवेशार्थी, इण्यिन बैंक डी.वी. कॉलेज शाखा में अपना निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। शुल्क जमा होने के बाद बैंक से प्राप्त बैंकर्स चैक / चालान का विवरण आवेदन फार्म में अंकित करके, बैंकर्स चैक को संलग्न कर सम्बन्धित शुल्क लिपिक को प्रवेश फार्म प्राप्ति हेतु हस्ताक्षर करके परिचय पत्र पर पंजीकरण संख्या डालकर फार्म प्राप्ति हेतु हस्ताक्षर करके परिचय पत्र वापस करेगा। इसी परिचय पत्र के आधार पर पुस्तकालय कार्ड बनेगा। 16. प्रवेशार्थी प्रवेश समिति के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर अपने समस्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा लाया गया प्रवेश फार्म स्वीकार नहीं होगा। 17. एम.एससी. I, सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा काउन्सिलिंग द्वारा होगा। 18. एक बार संस्थागत छात्र के रूप में एम.ए./एम.एससी. करने के बाद दुबारा संस्थागत छात्र के रूप में एम.ए./एम.एससी. करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आज्ञा से प्राचार्य

Programme Structure

# Programme Total Seats Admission Committee
1 B.A. 700 View
2 B.Sc. 480 View
3 B.Ed. 50 View
4 M.A. 440 View
5 M.Sc. 120 View
6 M.Ed. 50 View

Subject Wise Seats

# Programme Subject No. of Seats Faculty
1 B.A. English Literature 180 Faculty of Languages
2 B.A. Hindi Literature 180 Faculty of Languages
3 B.A. Sanskrit Literature 180 Faculty of Languages
4 B.A. Defence & Strategic Studies 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
5 B.A. Economics 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
6 B.A. Education 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
7 B.A. Geography 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
8 B.A. History 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
9 B.A. Physical Education 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
10 B.A. Political Science 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
11 B.A. Psychology 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
12 B.A. Sociology 180 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
13 B.A. Music (Vocal) 20 Faculty of Fine Arts & Performing Arts
14 B.A. Music Instrumental Tabla 20 Faculty of Fine Arts & Performing Arts
15 B.Sc. Botany 240 Faculty of Science
16 B.Sc. Chemistry 480 Faculty of Science
17 B.Sc. Mathmatics 240 Faculty of Science
18 B.Sc. Physics 240 Faculty of Science
19 B.Sc. Zoology 240 Faculty of Science
20 B.Ed. Teacher Education 50 Faculty of Teacher Education
21 M.A. English Literature 60 Faculty of Languages
22 M.A. Hindi Literature 60 Faculty of Languages
23 M.A. Economics 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
24 M.A. Geography (Self Finance) 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
25 M.A. History 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
26 M.A. Political Science 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
27 M.A. Psychology (Self Finance) 60 Faculty of Arts, Humanities and Social Sciences
28 M.A. Music (Vocal) (Self Finance) 20 Faculty of Fine Arts & Performing Arts
29 M.Sc. Botany 20 Faculty of Science
30 M.Sc. Chemistry 20 Faculty of Science
31 M.Sc. Mathematics (Self Finance) 60 Faculty of Science
32 M.Sc. Zoology (Self Finance) 20 Faculty of Science
33 M.Ed. Teacher Education (Self Finance) 50 Faculty of Teacher Education
5
Faculties
58
Faculty Members
23
Programmes
51
Non-Teaching Staff
3000
Students
3
Student Centric Activities