Examination


Description

विश्वविद्यालय परीक्षा
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत परीक्षा आयोजित करने के लिए एक सेमेस्टर प्रणाली का पालन करता है। जिसके तहत शैक्षणिक सत्रों को विषम सेमेस्टर (जुलाई से दिसंबर) और सम सेमेस्टर (जनवरी से जून) के दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत में छात्र/ छात्राओं की परीक्षा होती हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परीक्षा कार्यक्रम की योजना समय से जारी कर देता है। जिसमे विभिन्न परीक्षाओं के लिए तारीखों, समय और विषयों की रूपरेखा होती हैं। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय सैद्धान्तिक, प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा के आधार पर छात्र/छात्राओं का मूल्यांकन करता है। विश्वविद्यालय प्रत्येक परीक्षा से पूर्व छात्र/छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जारी करता हैं जिनमें परीक्षा केंद्र, रोल नंबर और विषय कोड जैसे आवश्यक विवरण शामिल होते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र/छात्राओं के पास प्रवेशपत्र होना अनिवार्य हैं।
नोट- किसी भी अपडेट के लिए छात्र/ छात्राओं के लिए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://bujhansi.ac.in/) या विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड देखना अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दयानन्द वैदिक कॉलेज के प्रत्येक विभाग द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर में अपने मुख्य/ माइनर विषय से सम्बंधित आंतरिक मूल्यांकन (मिड-टर्म) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आंतरिक परीक्षा से सम्बन्धित सूचना को कॉलेज के वेबसाइट (http://dvcorai.ac.in) पर देखा जा सकता है।

University Examination:
Bundelkhand University, Jhansi follows a semester system for conducting examinations under the National Education Policy 2020. Under which the academic sessions are divided into two semesters of odd semesters (July to December) and even semesters (January to June). At the end of each semester, students have examinations. Bundelkhand University releases the examination schedule on time. It outlines the dates, times, and subjects for various examinations. Bundelkhand University evaluates students based on theory, practical, and oral examination. Before every examination, the university releases the students' admit card containing the necessary details like examination center, roll number and subject code. Students must have an admit card to appear in the examination.
Note- For any update, the students must visit the official website of Bundelkhand University (https://bujhansi.ac.in/) or the notice board of the university.

Apart from this, under the National Education Policy, every department of Dayanand Vedic College organizes internal assessment (mid-term) examinations related to its main/minor subject in every semester. Information related to internal examination can be seen on the college website (http://dvcorai.ac.in).


Schedule

विश्वविद्यालय का परीक्षा कार्यक्रम:-

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी के सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत विषम सेमेस्टर और सम सेमेस्टर के दो सेमेस्टर में परीक्षा आयोजित करता है। सम सेमेस्टर की परीक्षा मई-जून तथा विषम सेमेस्टर की परीक्षा नवम्बर- दिसम्बर में होने की सम्भावना रहती है।

Examination Schedule of University

Bundelkhand University, Jhansi conducts examinations in two semesters of odd semester and even semester under the semester system. Even semester exams will likely be held in May-June and odd semester exams will likely be held in November-December.


Guidelines

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश:-

1. प्रश्नपत्र, ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक पर उल्लिखित सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
2. ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक की सभी प्रविष्टियों को नीले या काले बाल पॉइंट पेन से सही-सही भरना है।
3. परीक्षार्थियों को सीटिंग प्लान के अनुसार अपने लिए निर्धारित स्थान पर ही बैठना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश-पत्र लाना आवश्यक है।
4. परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
5. परीक्षा के समय कक्ष निरीक्षक के साथ सहयोग करना है एवं अन्य प्रपत्रों की सभी प्रविष्टियों को सही-सही भरना है।
6. परीक्षा प्रारंभ होने पर ही ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक की सील ओपन करना है और सर्वप्रथम ओएमआर उत्तर पत्रक के समस्त प्रश्नों की प्रिंटिंग और प्रश्नों के क्रम को सुनिश्चित करने के बाद ही परीक्षा प्रारंभ करना है यदि ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में किसी भी प्रकार की कोई विसंगति है तो तत्काल कक्ष निरीक्षक के संज्ञान में लाकर उसी सीरीज की नई उत्तर पत्रक प्राप्त करें।
7. परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है।
8. अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पर्स और मोबाइल फोन एवं स्मार्ट वॉच, ईयर फोन इत्यादि नहीं ले जाना है।
9. ओएमआर उत्तर पत्र को तोड़ना एवं मोड़ना नहीं है
10. परीक्षा समाप्ति के उपरांत प्रश्न पुस्तिका (बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए) अपने साथ किसी भी दशा में नहीं ले जानी है और कोई ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक कक्ष निरीक्षक को जमा कर देनी है।
11. ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक पर प्रविष्टियों के कालम को छोड़कर कहीं और लिखना व निशान लगाना मना है। यदि ऐसा पाया जाता है तो अनुचित साधन प्रयोग के अंतर्गत कार्रवाई होगी।

Instructions for candidates

1. Question Paper, O.M.R. Strict compliance with all the instructions mentioned on the answer sheet should be ensured.
2. O.M.R. All entries in the answer sheet are to be filled accurately with a blue or black ballpoint pen.
3. Candidates have to sit at their designated place as per the seating plan. Candidates are required to bring the admit card to appear in the examination.
4. Entry will be allowed only till 30 minutes after the commencement of the examination.
5. You have to cooperate with the room invigilator at the time of examination and fill in all the entries in other forms correctly.
6. OMR only when the examination starts. The seal of the answer sheet has to be opened and the examination has to be started only after printing all the questions of the OMR answer sheet and ensuring the order of the questions. If OMR If there is any discrepancy in the answer sheet, immediately bring it to the notice of the room invigilator and get a new answer sheet of the same series.
7. Have to report at the examination center 30 minutes before the commencement of the examination.
8. Do not carry any electronic gadgets, purses, mobile phones, smart watches, ear phones, etc. with you.
9. Do not tear or fold the OMR answer sheet.
10. After the completion of the examination, the question booklet (for multiple choice examination) is not to be taken with you under any circumstances and no O.M.R. The answer sheet has to be submitted to the room invigilator.
11. O.M.R. It is prohibited to write or mark anywhere else on the answer sheet except in the entries column. If found so then action will be taken under unfair means.


5
Faculties
58
Faculty Members
23
Programmes
51
Non-Teaching Staff
3000
Students
3
Student Centric Activities